आज से GST की नई दरें लागू, जानिए iphone महंगा होगा या सस्ता

आज 22 सितंबर से देशभर में GST की नई दरें लागू हो गई हैं.

जिसके बाद रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे दूध, घी, पनीर-मक्खन, तेल-शैंपू और कई इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायसेंस सस्ते हो गए हैं.

अब एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, LED/LCD टीवी, मॉनिटर और प्रोजेक्टर सब पहले से सस्ते दाम में मिलेंगे.

ऐसे में लोग ये जानने के लिए बेचैन हैं कि क्या GST की बदली हुईं दरों का फायदा स्मार्टफोन पर भी मिलेगा. आइए जानते हैं...

बता दें कि  GST दरों में बदलाव से स्मार्टफोन ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिलेगा.

स्मार्टफोन पर पहले 18 प्रतिशत GST लगता था, जो अभी भी जारी है. यानी स्मार्टफोन या आईफोन के दाम फिलहाल कम नहीं होंगे.

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने नई GST दर लागू होने के बाद सरकार से एक मांग की है.

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने स्मार्टफोन को GST के 5 प्रतिशत वाले स्लैब में रखने की अपील की है.

उसका कहना था कि आज के दौर में फोन हर किसी की जिंदगी की जरूरत बन गए हैं और ये डिजिटल इंडिया का अहम टूल है.

GST की शुरुआत में फोन पर 12 प्रतिशत टैक्स था. लेकिन साल 2020 में इसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया.