कैटरीना कैफ या विक्की कौशल में कौन है ज्यादा अमीर, जानिए नेटवर्थ 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक्ट्रेस बहुत जल्द मां बनने वाली हैं.

उन्होंने विक्की कौशल के साथ एक फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनांउस की है. कैटरीना कैफ अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि कैटरीना और विक्की में कौन ज्यादा अमीर है और उनकी नेटवर्थ कितनी है...

कैटरीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबित, एक्ट्रेस की नेटवर्ख 224 करोड़ रुपये है.

कैटरीना भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने टाइगर 3 के लिए 15 करोड़ रुपये से 21 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. 

कैटरीना के पास मुंबई में भी करोड़ों की संपत्तियाँ हैं. उनके पास 8.20 करोड़ रुपये का बांद्रा स्थित एक 3BHK अपार्टमेंट, 17 करोड़ रुपये की लोखंडवाला प्रॉपर्टी, और लंदन में एक 7 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है. 

वहीं, विक्की कौशल भी टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है.

विक्की अब एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस लेते हैं.

कैटरीना और विक्की के पास लग्जरी कारें भी हैं, जिसमें रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी (कीमत 3.28 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (कीमत 2.32 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज जीएलई (कीमत 96.40 लाख रुपये से 1.15 करोड़ रुपये के बीच), ऑडी क्यू7 (कीमत 82.49 लाख रुपये से 89.90 लाख रुपये के बीच) और बीएमडब्ल्यू 5जीटी (कीमत 88.27 लाख रुपये) शामिल हैं.