ऑनलाइन सेल में न खरीदें ये चीजें, वरना पैसे हो जाएंगे बर्बाद

ऑनलाइन सेल शुरू होते ही लोग जमकर शॉपिंग करने लगते हैं. भारी डिस्काउंट हम सभी को अट्रैक्ट करते हैं.

लेकिन स्पेशल ऑफर्स के चक्कर में अक्सर लोग कुछ ऐसे सामान खरीद लेते हैं, जिनका कभी घर में इस्तेमाल नहीं होता. 

ऊपर से पैसा भी खर्च हो जाता है. ऐसे में आइए बताते हैं कि सेल में कौन से सामान नहीं खरीदना चाहिए...

अक्सर लोग सेल में खूबसूरत शोपीस देखकर खरीद लेते हैं, लेकिन इनकी साफ-सफाई की झंझट से लोग परेशान हो जाते हैं. इनका इस्तेमाल भी केवल नाम के लिए हो पाता है.

जूसर, ग्रिल मशीन, इलेक्ट्रिक वाफल मेकर जैसे गैजेट्स सेल में कम दाम पर मिलते हैं. लेकिन इनका रोजमर्रा के किचन कामों में बहुत कम इस्तेमाल होता है. 

कांच, चीनी मिट्टी की प्लेटें और कप्स देखकर लोग इन्हें खरीद लेते हैं. लेकिन ये न तो रोजाना इस्तेमाल में आती हैं और न ही टिकाऊ होती हैं. 

लोग सेल में ट्रेडमिल, डंबल्स या अन्य एक्सरसाइज इक्विपमेंट खरीद लेते हैं. शुरू में एक्साइटमेंट में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बाद में आलस के कारण इनका यूज बंद हो जाता है. 

सेल में लोग प्लास्टिक या लकड़ी के स्टोरेज बॉक्स खरीद लेते हैं. शुरुआत में इनका इस्तेमाल होता है, लेकिन बाद में घर में जगह घेरने लगते हैं. कई बार इन्हें भरने के लिए बेकार का सामान इकट्ठा कर लिया जाता है.