भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
खास बात ये है कि मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से लॉन्च किया गया पहला प्रक्षेपण है.
अग्नि-प्राइम मिसाइल कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ ही बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है
अग्नि-प्राइम उन्नत पीढ़ी की मिसाइल है जो कि 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिजाइन की गई है.
DRDO की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम हाई लेवल की सटीकता के साथ मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है.