त्योहारों और शुभ अवसरों पर क्‍यो बनाई जाती है रंगोली, क्‍या है इसका महत्व

हिंदू धर्म त्योहारों और शुभ अवसरों पर रंगोली बनाने का खास महत्व होता है.

घर के आंगन और मुख्य दरवाजे पर रंगोली सजाने की परंपरा सदियो से चली आ रही है.

रंगोली में बनाई जाने वाली आकृतियों और चिह्नों का अपना आध्यात्मिक महत्व होता है.

यह सिर्फ घर को सुंदर बनाने का तरीका नहीं, बल्कि शुद्धता, समृद्धि और शुभ ऊर्जा का भी प्रतीकहोता है.

रंगोली के बिना नवरात्रि, दिवाली, मकर संक्रांति, पोंगल और ओणम आदि प्रमुख त्योहारों को अधूरा माना जाता है

रंगोली को बनाने की जिम्मेदारी ज्यादातर महिलाएं निभाती हैं, जो उनकी रचनात्मकता, धैर्य और सौंदर्यबोध को दर्शाती है.

रंगोली बनाना केवल कला नहीं, बल्कि साधना और प्रार्थना भी है.

रंगोली बनाने में गेहूं का आटा, चावल का आटा, हल्दी, कुमकुम, सिंदूर और फूलों की पंखुड़ियां शुभ मानी जाती हैं.