लैविश लाइफ जीते हैं R. Madhavan, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेते हैं.
वो जिस भी फिल्म में काम करते हैं, उस फिल्म की पॉपुलैरिटी उतनी ही बढ़ जाती है.
आर माधवन काफी लैविश लाइफ जीते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्टर कुल कितने करोड़ के मालिक हैं...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर माधवन की कुल संपत्ति 115 करोड़ रुपये है.
उन्होंने अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान के लिए फीस के तौर पर 10 करोड़ लिए.
आर माधवन का चेन्नई में एक बंगला है, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है. वहीं, उनके पास मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट भी है.
आर माधवन को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास कई लग्जरी कार हैं, जिनमें 1 करोड़ की रेंज रोवर, 80 लाख की मर्सिडीज बेंज,
40 लाख की रोडमास्टर क्रूजर शामिल है. इसके अलावा उनके पास यामाहा वी-मैक्स, बीएमडब्ल्यू के1600 जीटीएल और डुकाटी डायवेल बाइक भी है.
आर माधवन 12-15 करोड़ सलाना कमाते है. फिल्म के अलावा एक्टर कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं.