कुलदीप यादव या तिलक वर्मा, किसके प्रदर्शन ने दिलाई भारत को जीत 

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.

भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का असली हीरो कौन था...

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर फिरकी ली. कुलदीप ने 4 बड़े विकेट लिए.

जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 का लक्ष्य दिया था. लेकिन 20 रन पर ही भारत ने 3 विकेट गंवा दिए.

जिसके बाद तिलक वर्मा ने 50 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली.

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. जिसमें 19.1 - तिलक वर्मा ने 2 रन दौड़कर लिए.

19.2 - तिलक वर्मा ने छक्का मारा. 19.3 - तिलक वर्मा ने 1 रन लिया. 19.4 - रिंकू सिंह ने चौका मारकर मैच जिताया.

कुलदीप यादव ने 4 ओवरों के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट लिए. एक समय था जब लग रहा था कि पाकिस्तान 190 तक का स्कोर बना सकती है.

लेकिन मिडिल आर्डर में कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ को आउट किया.

लेकिन इस मैच के असली हीरो तिलक वर्मा बने. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.