नवरात्रि में इस विधि से करें कन्या पूजन, मां भगवती की बरसेगी कृपा 

हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों का विशेष महत्व होता है. इस दौरान भक्त, मां आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना करते हैं और व्रत रखते हैं.

लेकिन मान्यताओं के अनुसार, कन्या पूजन के बिना नवरात्र व्रत अधूरा माना जाता है. पुराणों में नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन आवश्यक बताया गया है. आइए ऐसे में आइए जानते हैं कन्या पूजन करने की विधि...

भक्त अपने सामर्थ्य के हिसाब से कन्याओं को भोजन करा सकते हैं. बस मन में सच्ची आस्था होनी चाहिए. आइए जानते हैं कैसे कन्या पूजन करना चाहिए.

कन्याओं का भक्ति मन से स्वागत करना चाहिए. उनके पैरों को स्वच्छ जल से धोकर आसन पर बिठाएं.

उनकी कलाइयों में कलावा बांधकर माथे पर कुमकुम लगाएं.

भोजन का पहला हिस्सा मां दुर्गा को भेंट करें. सभी कन्याओं को भोजन खिलाएं.

उन्हें दुपट्टा या नया वस्त्र उपहार में दें.

कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लें. अंत में मां दुर्गा को ध्यान करते हुए भूल की क्षमा मांगें.