अफगानिस्तान ने इंटरनेट पर लगाया बैन, जानें वहां और किन चीजों पर है पाबंदी

तालिबान ने अफगानिस्तान में इंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश दिया है.

ग्लोबल इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स की मानें तो पूरे देश में बीते दिन कनेक्टिविटी सामान्य से एक फीसदी के भी कम रह गई है. 

संस्था का कहना है कि यह इंटरनेट शटडाउन पूरी तरह से ब्लैकआउट के बराबर है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि तालिबान ने अफगानिस्तान में किन किन चीजों पर बैन लगाया गया है...

अगस्त 2021 में तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया और तब से वहां की महिलाओं पर तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं. 

तालिबान ने 2021 में लड़कियों के लिए छठी कक्षा से आगे की पढ़ाई पर रोक लगा दी. फिर विश्वविद्यालयों में भी उनका प्रवेश बंद कर दिया गया.

महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बंद कर दिए गए. जो हजारों महिलाएं पहले समाज में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं, अब घरों में कैद होकर रह गई हैं.

महिलाओं की सार्वजनिक उपस्थिति को भी सीमित कर दिया गया है. उनके लिए पार्क, जिम और पब्लिक बाथहाउस जैसी जगहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जुलाई 2023 में तालिबान ने महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर बंद करने का भी आदेश जारी किया था.