अट्रैक्टिव, जिद्दी...अक्‍टूबर में जन्‍मे लोगों में होती हैं ऐसी खूबियां, मगर...

शास्त्रों के अनुसार हर महीने में जन्‍मे बच्‍चों में कुछ खासियत होती है. जैसे ग्रह-नक्षत्र से लोगों के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. 

वैसे ही अलग-अलग महीना भी लोगों की कुछ खासियत बताता है. आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि अक्‍टूबर में जन्‍मे लोगों में क्या खूबियां होती हैं....

अक्‍टूबर में जन्‍मे लोगों पर शुक्र और बुध ग्रह का बड़ा असर होता है. जिसकी वजह से इनकी पर्सनालिटी में एक खास प्रभाव होता है.

अक्‍टूबर में जन्‍मे लोग मृदुभाषी, अट्रैक्टिव, लीडरशिप में माहिर और जिद्दी होते हैं. ये जीस चीज को ठान लें उसे करके ही रहते हैं.

अक्‍टूबर में जन्‍मे लोगों में लगन और कंसिस्‍टेंसी होती है, जिसके कारण ये जिस काम में जुट जाएं उसमें बेस्‍ट देते हैं.

इनका करिश्‍माई व्‍यक्तिव इन्‍हें खूब लोकप्रियता भी दिलाता है. इनके काम को पूरी दुनिया याद करती है.

अक्‍टूबर में जन्‍मे लोगों में परखने की अच्‍छी क्षमता होती है. लेकिन इन लोगों में एक कमी होती है कि वे किसी को अपने से आगे निकलता नहीं देख पाते हैं.

जिस कारण कई बार ईर्ष्या भी कर बैठते हैं. ये लोग खुद को सबसे योग्य और प्रभावशाली समझते हैं.

ये लोग बेहद ईमानदार होते हैं. लव लाइफ हो या वर्कप्‍लेस हर जगह जिससे रिश्‍ता बनाएं, उसे बखूबी निभाते हैं.

शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण ये लोग बेहिसाब धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं. उनके पास दुनिया की हर सुख-सुविधा होती है.