गांधी जी की जिंदगी में आई थीं ये 3 महिलाएं, जानें तीनों से कैसे थे उनके संबंध

अपने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर कायम रहने वाले महात्मा गांधी हमेशा ही सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं.

गांधी जी के जीवन में ऐसे कई लोग आए, जिन्होंने उन्हें गांधी से महात्मा गांधी बनने तक के सफर में सहयोग किया.

हालांकि ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि महात्मा गांधी के जीवन में तीन महिलाओं ने भी अहम भूमिका थी.

पहली मैडलिन स्लेड- ये गांधी जी के बारे में सुनकर उनसे इतनी इंप्रेस हुईं कि उनसे मिलने के लिए बेचैन हो गईं.

उन्होंने अपना पूरा जीवन गांधी के आश्रम में रहकर उनकी सहयोगी के रूप में बिताने की ठान ली और अहमदाबाद पहुंच गईं.

गांधी जी और मैडलिन के बीच पिता-पुत्री का संबंध था, और गांधी जी ने मैडलिन को मीराबेन नाम दिया.

दूसरी सरोजिनी नायडू,महात्मा गांधी की काफी अच्छी मित्र थीं. दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर एक-दूसरे के हिसाब से बिल्कुल सही था.

सरोजिनी नायडू ने महात्मा का नाम मिकी माउस रखा था और गांधीजी उन्हें प्यार से डियर बुलबुल या डियर मीराबाई कहकर बुलाते थे.

तीसरी कस्तूरबा- गांधी जी का विवाह काफी छोटी उम्र में कस्‍तूरबा से हो गया था. लेकिन कस्‍तूरबा हर मोड़ पर उनके साथ डटकर खड़ी रहीं.

गांधी के विचारों को महिलाओं तक पहुंचाने और महिलाओं को आंदोलन से जोड़ने की अपील भी उन्होंने ही की थी.