स्वीडन में फैला लिस्टेरिया संक्रमण, जानिए इसके लक्षण 

स्टॉकहोम के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद अचानक कई लोग बीमार पड़ गए.

जांच में लिस्टेरिया संक्रमण का खुलासा हुआ, जो खाने के जरिए लोगों में फैलता है. 

अब तक इस संक्रमण से करीब 20 लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें से चार को सेप्सिस (खून का गंभीर संक्रमण) हो गया है.  

यह मामला सामने आने के बाद स्वीडन की स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और एक बड़ा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अभियान शुरू कर दिया है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि लिस्टेरिया संक्रमण क्या है और इसके लक्षण...

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लिस्टेरिया एक गंभीर बीमारी है जो मोनोसाइटोजेन्स नामक जीवाणु के कारण होती है.

यह एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के आधार पर प्रति वर्ष प्रति 10 लाख लोगों पर 0.1 से 10 मामले सामने आते हैं.

यह बीमारी भले ही आम नहीं हो, लेकिन यह जानलेवा हो सकती है, खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए.

लिस्टेरिया संक्रमण के लक्षण में बुखार, मांसपेशियों में दर्द, थकान, सिरदर्द, मतली, दस्त और गर्दन में अकड़न शामिल हो सकते हैं.

गंभीर मामलों में भ्रम, संतुलन खोना, दौरे पड़ना और मेनिनजाइटिस (मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी का संक्रमण) जैसे लक्षण भी हो सकते हैं.