मौत के बाद क्या सच में इंसान को लेने आते हैं यमराज? जानिए रहस्य
जन्म और मृत्यु ही संसार का एक मात्र सत्य है. जन्म के बाद जो हम पूरा जीवन जीते हैं उसके बारे में सब जानते हैं.
लेकिन मृत्यु के बाद कि जिंदगी के बारे में किसी को नहीं पता. लोगों के मन में ये सवाल हमेशा उठता है कि क्या मृत्यु के बाद सच में यमराज आते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि इंसान की मौत के बाद क्या सच में यमराज आते हैं और इसको लेकर साइंस क्या कहता है .
मान्यताओं के अनुसार, जब मृत्यु होती है, तो सिर्फ शरीर खत्म होता है आत्मा अमर होती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जब इंसान अंतिम सांसे ले रहा होता है, तो यमराज के दूत आत्मा को ले जाते हैं.
वहीं, 24 घंटे बाद आत्मा को यमराज धरती पर लाते हैं, ताकि वो अपने कर्म को देख सके. फिर आत्मा 13 दिन की यमलोक की यात्रा पर निकलती है.
इस दौरान उसके कर्मों के अनुसार उसका अगला जीवन तय होता है.
वहीं, विज्ञान के अनुसार, मृत्यु होने पर इंसान का दिल धड़कना बंद कर देता है और सांसे रुक जाती हैं. वहीं, कुछ मिनट बाद दिमाग काम करना बंद कर देता है.
लेकिन 2013 और 2015 में की गई रिसर्च से पता चला कि जब दिल काम करना बंद करता है, तब भी दिमाग कुछ समय तक एक्टिव रहता है.
इससे यह अनुमान लगाया गया कि जिस तेज रोशनी, पूरी जिदगी की झलक या शरीर से आत्मा बाहर निकलने जैसी घटनाओं का जिक्र लोग करते हैं जो मौत के मुंह से वापस लौटते हैं, वह असल में दिमाग के अंदर हो रही एक्टिविटी से हो सकती हैं.