करवा चौथ पर पति भूलकर भी न करें ये गलती, वरना नाराज हो जाएगी पत्नी
हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर करवा चौथ मनाया जाता है.
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु निर्जला व्रत रखती हैं.
इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत-पूजन किया जाएगा.
करवा चौथ व्रत के कुछ नियम होते हैं, जिनका सिर्फ पत्नियों को ही नहीं, बल्कि पतियों को भी पालन करना पड़ता है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि करवा चौथ पर पतियों को क्या नहीं करना चाहिए...
कई बार पति अपनी पत्नी द्वारा रखे व्रत का सम्मान नहीं करते. उनके व्रत को वो हल्के में ले लेते हैं. ऐसे में ये गलती न करें. अपनी पत्नी के व्रत का सम्मान करें.
करवा चौथ के दिन पतियों को मदिरापान और मांसाहार से दूर रहना चाहिए.
करवा चौथ पर पूजा-पाठ में पति अपनी पत्नी का साथ दें. किसी भी काम में उनकी सहायता करें.
करवा चौथ पर पत्नी को उपहार जरूर दें. इन चीजों से उनके मन में खुशी और सम्मान की भावना बढ़ती है.