करवा चौथ पर न करें इन चीजों का दान, वरना रिश्ता हो जाएगा खराब
करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
सुहागिन महिलाओं के लिए ये पर्व बेहद ही खास होता है. इस दिन सुहागन अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए उपवास रखती हैं.
लेकिन शास्त्रों के अनुसार, करवा चौथ के दिन कुछ चीजों के दान करने की सख्त मनाही होती है. अन्यथा लाभ की जगह नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
आइए जानते हैं कि इस दिन किन चीजों का दान करना अशुभ होता है…
करवा चौथ पर शादी शुदा महिलाओं को चूड़ियां कभी भी दान नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है.
बिंदी सुहाग की निशानी होती है. इसलिए करवा चौथ के अवसर पर कभी भी बिंदी दान ना करें. इससे व्रत का लाभ होने के बजाय नुकसान हो सकता है.
अक्सर महिलाएं साड़ी या कपड़ों के साथ सिंदूर डालकर दान कर देती हैं. ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है. करवा चौथ के दिन भूलकर भी अपना सिंदूर न दान करें.
सुहागिन महिलाओं के लिए सफेद चीजें अशुभ मानी जाती हैं. ऐसे में करवा चौथ के दिन कभी भी सफेद चीजों का दान नहीं करना चाहिए. जैसे चावल, सफेद कपड़ा.