अहोई अष्टमी पर करें इन चीजों का दान, संतान को मिलती है सुख-समृद्धि
हिंदू धर्म में हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है.
यह व्रत माताओं बहनों द्वारा संतान की लंबी आयु के कामना के लिए रखा जाता है.
आज 13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी व्रत रखा जा रहा है.
शास्त्रों के अनुसार, अहोई अष्टमी पर कुछ चीजों का दान करने से संतान को लंबी आयु, सफलता और समृद्धि मिलती है.
आइए जानते हैं कि अहोई अष्टमी पर माताओं को किन चीजों का दान करना चाहिए...
अहोई अष्टमी पर सफेद रंग की चीजों का दान करना शुभ होता है. इसके अलावा आप दूध, चीनी, चावल, सफेद मिठाई का दान कर सकती हैं.
अहोई अष्टमी पर आप बच्चों को कलम-कॉपी का दान कर सकते हैं. गरीबों को अन्न जैसे गेहूं, चावल, दलिया जैसे अनाज का दान कर सकते हैं.
इसके अलावा आप नए वस्त्र या धन का दान भी कर सकते हैं.
संतान के सफल जीवन के लिए अहोई अष्टमी के दिन मौसमी फल या गुड़ आदि का दान करना भी लाभकारी माना जाता है.