धनतेरस पर कर लें ये खास उपाय, अकाल मृत्यु से मिलेगी मुक्ति

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. 

इस साल 18 अक्टूबर के दिन ये त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. 

धनतेरस के अवसर पर सोना, चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा ये भी मान्यता है कि ये खास दिन शत्रुओं और अकाल मृत्यु से मुक्ति पाने का भी दिन होता है.

धनतेरस के ही दिन मृत्यु के देवता यम देव की पूजा दीप दान करके की जाती है. 

स्कंद पुराण में भी इसका जिक्र किया गया है कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के प्रदोष काल में घर के बाहर यमराज के निमित्त दीप करने से अकाल मृत्यु का खतरा दूर होता है. 

धनतेरस के दिन गोबर का दीया बनाकर उसमें सरसों तेल डाल लें. इसके बाद उसे घर में ही जलाकर बाहर कहीं दूर किसी कूड़े के ढेर या नाली के पास दक्षिण की दिशा में मुख करके रख दें. 

इसके बाद जल चढ़ाएं. ध्यान रहे कि ये उपाय सूर्यास्‍त के बाद ही करना चाहिए. जब परिवार के सभी सदस्य घर आ जाएं तब इसे करना बेहतर होता है. 

ऐसा करने से परिवारजनों के ऊपर से अल्प मृत्यु का खतरा दूर होता है तथा प्रेत बाधा का भी नाश होता है. यह भी माना जाता है कि इस दिन दीपदान करने से शत्रुओं से भी मुक्ती मिलती है.