कैसे प्राप्त करें हनुमान जी के दर्शन, Premanand Maharaj ने बताए उपाय
मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज दुनियाभर के लोगों का मार्गदर्शन करते हैं.
भक्त प्रेमानंद जी महाराज से अपने जीवन से जुड़े कई सवाल करते हैं, जिनका जवाब संत बड़े ही सरल भाव में देते हैं.
एक भक्त ने महाराज जी से सवाल किया कि हनुमान जी के दर्शन कैसे प्राप्त करें?
ऐसे में आइए जानते हैं कि संत महाराज ने इसका क्या उत्तर दिया...
भक्त के सवाल का जबाव देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, हनुमान जी के दर्शन प्राप्ति के लिए सीताराम नाम का जाप और रामचरित्र सुनाओ हनुमान जी बड़े आदर-सम्मान के साथ दर्शन देने आएंगे.
संत महाराज ने आगे कहा कि, जहां-जहां भी राम-नाम का कीर्तन होता है, वहां हनुमान जी आंसू बहाते हुए आते हैं.
जहां सीताराम जी के नाम का गान होता है, वहां हनुमान जी बिना बुलाए भी विराजमान हो जाते हैं.
हनुमान जी के दर्शन प्राप्ति के लिए सच्ची भक्ति भावना के साथ एक आसन बिछाएं और मन में ये संक्लप ले कि रामचरित मानस उन्हें सुना रहे हैं.
राम नाम का निरंतर जाप करिए, फिर देखें हनुमान जी कैसे आपको दर्शन नहीं देंगे.