इस साल धनतेरस पर शनि का साया, जानिए क्या खरीदें, क्या नहीं?

सनातन धर्म में दिवाली से ठीक पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. 

इस साल 18 अक्टूबर के दिन ये त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, धनतेरस के दिन शनिवार पड़ रहा है.

ऐसे में धनतेरस पर शनि का साया रहेगा. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन खरीदारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

वरना शनि की महादशा का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन क्या खरीदें और क्या नहीं...

धनतेरस पर शनि का साया होने के कारण इस दिन भूलकर भी लोहे से जुड़ी वस्तुओं को न खरीदें.

शनिवार होने के कारण धनतेरस पर काले रंग की वस्तुएं और सरसों का तेल खरीदना भी अशुभ माना जाता है. 

धनतेरस पर बर्तनों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. लेकिन मार्केट में मिलने वाले स्टील के बर्तन लोहे युक्त होते हैं.

ऐसे में इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. शनिवार के दिन धनतेरस होने के कारण चमड़े से बनी चीजें न खरीदें.