महाभारत में कर्ण बनकर छा गए थे पंकज धीर, जानें कितनी मिलती थी सैलरी
टीवी के सबसे चर्चित शो बीआर चोपड़ा की महाभारत आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. इस शो के हर किरदार नें लोगों को काफी इंप्रेस किया था.
उन्हीं किरदारों में से एक थे महाभारत में कर्ण. मशहूर एक्टर पंकज धीर ने कर्ण का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया था.
हालांकि, पंकज धीर 68 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गए और आज उनका निधन हो गया.
पंकज धीर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.
इस बीच आइए जानते हैं कि महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने के लिए पंकज धीर को कितनी सैलरी मिलती थी...
बता दें कि पंकज धीर को बहुत कम पैसे मिलते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें एक एपिसोड के लिए सिर्फ 3000 रुपये मिलते थे.
पंकज धीर ने महाभारत के कुल 94 एपिसोड किए थे. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है.
पंकज धीर चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा जैसे कई शोज में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने सोल्जर, बादशाह, सड़क जैसी फिल्मों में भी काम किया.
पंकज धीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपने पीछे पत्नी अनीता धर और बेटे निकितन धीर छोड़ गए हैं.