सावधान! रोजाना आंखों पर काजल और लाइनर लगाने से हो सकता है नुकसान

ऑफिस हो या कॉलेज हो. महिलाएं वर्कप्लेस पर रोजाना मेकअप करके जाती हैं, जो उनकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. 

कुछ महिलाओं को काजल लगाना बेहद पसंद होता है, लेकिन जितना ही ये आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है उतना ही खतरनाक होता है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि रोजाना काजल और लाइनर लगाने से क्या नुकसान हो सकता है...

काजल और लाइनर का सीधा संपर्क आंखों से होता है. अगर इन्हें सही से साफ न किया जाए या एक्सपायर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए, तो आंखों में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन हो सकता है. 

इससे आंखें लाल होना, खुजली और पानी आना जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

कई बार काजल और लाइनर में मौजूद केमिकल्स आंखों के लिए बहुत हार्श साबित होते हैं. 

ऐसे में इनके रोजाना इस्तेमाल से आंखों में एलर्जी, जलन और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

अगर आप इसे रोज लगाते हैं, तो होता यह है कि धीरे-धीरे आंखों की सतह और आईलैश फॉलिकल्स में जमा हो सकता है. 

इसके चलते आपके कॉर्निया को नुकसान पहुंचने की संभावना होती है और पलकें झड़ सकती हैं.