खरना पूजा में शामिल करें ये चीजें, छठी मैया पूरी करेंगी हर मनोकामना
छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. इस साल यह पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलने वाला है.
इस क्रम में 25 अक्टूबर को नहाय-खाय मनाया गया. आज यानी 26 अक्टूबर को छठ महपर्व का खरना पूजा की तैयारी चल रही है.
खरना पूजा में कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी माना जाता है. अगर आप इन चीजों के बारे में नहीं जानते हैं तो यह खबर आपके लिए है.
नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होती है. ऐसे में व्रत शुरू होने से पहले ही पूजा के लिए कच्चा केला खरीद लेना चाहिए. फिर उसे छठी मैया को अर्पित करने के लिए पकाना चाहिए.
डाभ नींबू अन्य नींबू से बड़ा होता है. इसकी शुद्धता को देखते हुए इसका इस्तेमाल छठ पूजा में किया जाता है. इसे खरना की पूजा में शामिल करना शुभ होता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नारियल छठी मैया को बहुत पसंद है. इसलिए छठ पर्व में बहुतायत इसका इस्तेमाल होता है. खरना पूजा में इसे शामिल करना चाहिए.
गन्ना छठ पूजा का प्रमुख प्रसाद होता है. डाला पूजा के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाता है. छठ पूजा में तीन पत्ते वाले गन्ने का इस्तेमाल किया जाता है. खरना के दिन गन्ना को पूजा के प्रसाद में शामिल करने से छठी मईया प्रसन्न होती हैं.
हिन्दू धर्म में किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सुपारी का इस्तेमाल होता है. छठ पर्व में भी व्रत का संकल्प करने के लिए सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है.
सुथनी शकरकंद की प्रजाति का होता है. इसकी शुद्धता को देखते हुए छठि मैया को इसका भोग लगाया जाता है. इसे खरना के पूजा में प्रसाद के तौर पर शामिल करें. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
सिंघाड़ा की उत्पत्ति जल से होती है. इसलिए इसको जल-फल माना जाता है. छठ पर्व में छठी मैया को प्रसाद अर्पित करने के लिए लोग इसका इस्तेमाल होता है.