बाथरूम, वॉशरूम, रेस्टरूम को एक ही समझने की न करें भूल, ये होता है अंतर

ज्यादातर लोगों को वॉशरूम, बाथरूम और रेस्टरूम एक ही लगता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.

इन तीनों शब्दों का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं इन तीनों में क्या अंतर होता है...

बाथरूम का इस्तेमाल उस जगह के लिए किया जाता है जो एक निजी या फिर घरेलू स्थान होता है. जहां पर नहाने की सुविधा होती है. 

बाथरूम में एक बाथटब या फिर शॉवर, एक सिंक और कभी-कभी एक टॉयलेट सीट भी होती है.

हालांकि कई आधुनिक घरों में बाथरूम के अंदर ही टॉयलेट सीट लगाकर शौचालय भी बना दिया जाता है.

वहीं, वॉशरूम सार्वजनिक स्थानों जैसे कि रेस्टोरेंट, कार्यालय या फिर सिनेमाघर में पाया जाता है. इसमें हाथ धोने के लिए सिंक और एक टॉयलेट सीट होती है और नहाने की सुविधा नहीं होती.

अमेरिका में वॉशरूम की जगह रेस्टरूम शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इस शब्द का इस्तेमाल 20वीं सदी की शुरुआत से किया जाने लगा. रेस्टरूम सिंक से सुसज्जित सार्वजनिक शौचालय होते हैं.

बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप कहां हैं. आसान शब्दों में कहें तो अगर आप घर पर है तो यह बाथरूम है, अगर आप किसी सार्वजनिक स्थान पर हैं तो यह वॉशरूम या फिर रेस्टरूम है.