राफेल में उड़ान भरेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, इससे पहले इन राष्ट्रपतियों ने किया ऐसा
आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने जा रही हैं. वो अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचीं.
राष्ट्रपति कुछ ही देर में फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली हैं. उन्होंने एयरफोर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राष्ट्रपतियों ने फाइटर जेट में उड़ान भरी है...
बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू राफेल से उड़ान भरने वाली भारत की पहली राष्ट्रपति बनेंगी.
इससे पहले डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने 8 जून 2006 को पुणे के पास लोहेगांव एयरबेस से सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी.
यह उपलब्धि उन्हें देश का पहला ऐसा राष्ट्रपति बनाती है, जिसने किसी लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी.
2009 में प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने भी इतिहास रचा था. 25 नवंबर 2009 को उन्होंने भी लोहेगांव वायुसेना अड्डे से सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी.
इस तरह वे न केवल भारत की, बल्कि दुनिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं जिन्होंने किसी फाइटर जेट में उड़ान भरी.
राष्ट्रपति मुर्मू के लिए यह दूसरा मौका होगा जब वे किसी युद्धक विमान में सवार होंगी.
इससे पहले, उन्होंने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर एयरबेस से सुखोई-30 फाइटर जेट में उड़ान भरी थी.