क्या होता है Pregnancy Scam, कैसे इसमें फंसता चला जाता है इंसान?
इंटरनेट की दुनिया में अब ठगी के तरीके भी अजीब हो चले हैं. कभी लॉटरी, कभी गिफ्ट कार्ड, अब नया जाल है, प्रेग्नेंसी स्कैम.
इस स्कैम ने अब तक देशभर में करोड़ों रुपये उड़ा दिए हैं. ऐसे में चलिए जानते है क्या है इस डिजिटल धोखाधड़ी की असली कहानी.
यह स्कैम सिर्फ पैसे की ठगी नहीं, बल्कि डिजिटल ब्लैकमेलिंग का रूप भी ले चुका है.
दरअसल, ‘प्रेग्नेंसी स्कैम’ असल में साइबर ठगी का नया ट्रेंड बन चुका है.
साइबर ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी प्रोफाइल से प्रेग्नेंट जॉब सर्विस, हेल्पिंग इनफर्टाइल वूमन, डोनेशन प्रोग्राम जैसे आकर्षक विज्ञापन डालते हैं.
इस दौरान लोगों को विश्वास दिलाया जाता है कि यह काम कानूनी रूप से किया जा रहा है, इसके लिए वो फर्जी एग्रीमेंट तक दिखाते हैं.
वहीं, जब शिकार को यकीन हो जाता है, तो वे उससे रजिस्ट्रेशन फीस, मेडिकल जांच और टैक्स के नाम पर रकम वसूलते हैं.