इस दिन से शुरू होगा मार्गशीर्ष महीना, ये उपाय करने से मनोकामना होगी पूरी

मार्गशीष महीने को अगहन माह के नाम से भी जाना जाता है. यह महीना भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है.

इसलिए इस महीने भगवान श्री कृष्ण के नाम पर किया जप-तप और ध्‍यान हर मनोकामना पूरी कर देता है. 

6 नवंबर से पवित्र माह मार्गशीर्ष की शुरुआत होने वाली है. आइए जानते हैं अगहन में श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए.

मार्गशीर्ष महीने में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत पुण्यदायी होता है.

मार्गशीर्ष महीने में विष्णुसहस्त्र नाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से भगवान प्रसन्‍न होते हैं.

इस महीने रोजाना विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और कभी तंगी नहीं आएगी. 

मार्गशीर्ष महीने में रोजाना श्रीमद्भगवत गीता का पाठ करें. ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दान करें. 

मार्गशीर्ष महीने में जरुरतमंदों को सामर्थ के अनुसार जरुरत की चीजें दान करें. ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है.

इस पूरे महीने तुलसी जी की पूजा एवं आरती विधिपूर्वक करने से सदैव धन-ऐश्वर्य बना रहता है.