लालकृष्ण आडवाणी ने कब लड़ा था पहला लोकसभा चुनाव, क्या है उनकी उपलब्धियां?
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के संस्थापक नेताओं में से एक हैं, जो4 बार राज्यसभा सदस्य रहे है.
आडवाणी ने 1970 में पहली बार राज्यसभा का चुनाव जीता, जबकि साल 1989 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
1991 के आम चुनाव में आडवाणी ने 2 सीटों से चुनाव लड़ा, गुजरात की गांधीनगर और नई दिल्ली.
बता दें कि नई दिल्ली में उनका मुकाबला बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना से था, जो कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे.
इसके अलावा, आपातकाल के बाद आडवाणी ने जनसंघ को जनता पार्टी में मिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इसके बाद 1980 में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर बीजेपी की स्थापना की.
बता दें कि आडवाणी सबसे लंबे समय तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे. उनके नेतृत्व में सिर्फ 2 सीटों वाली पार्टी 182 सीटों तक पहुंच गई.
फिर उन्होंने 1998-2004 तक देश के गृह मंत्री और 2002-2004 तक देश के उपप्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली.
वहीं, पोखरण-2 परमाणु परीक्षण, लाहौर बस सेवा, कारगिल युद्ध, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और NIA की स्थापना में बड़ी भूमिका रही.
आडवाणी को उनकी राष्ट्रवादी सोच, शानदार वक्तृत्व, विचारों की स्पष्टता और संगठन कौशल के लिए याद किया जाता है.