इन लोगों के लिए लकी रत्न है पन्ना, धारण करने से मिलते हैं ये फायदे

रत्‍न शास्‍त्र के अनुसार, लोगों के जीवन में हर रत्‍न की अहम भूमिका होती है. प्रत्‍येक रत्‍न किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्‍व करना है.

रत्‍नों को धारण करके उस रत्‍न से संबंधित ग्रह को मजबूत किया जाता है. साथ ही जीवन में चल रही कई तरह की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. 

इन्‍हीं रत्‍नों में एक रत्‍न है पन्‍ना. हरे रंग के पन्ना का संबंध बुध ग्रह से है. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए लोग इस रत्‍न को धारण करते हैं. 

लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या सभी लोग इसे धारण कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि पन्‍ना किन लोगों के लिए लाभदायक है?

पन्ना रत्न का संबंध कन्या और मिथुन राशि से होता है. लेकिन इसे धारण करने से पहले ये जरूर जान लेना चाहिए कि लग्न में कौन-सा ग्रह है. 

खासकर तुला जातकों को ये रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. अगर बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही है और बुध आठवें और बारहवें भाव में नहीं हैं तो पन्ना पहनने से लाभ होगा. 

अगर बुध, मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ स्थित हो या बुध पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो पन्ना पहनना लाभकारी सिद्ध होगा.

पन्ना धारण करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में बढ़ोत्‍तरी होती है. कार्यों में सफलता मिलती है. साथ ही व्यक्ति की स्मरण शक्ति भी तेज होती है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह जन्मपत्रिका में तीसरे, छठे, आठवें और 12वें भाव में विराजमान हैं, उन्हें पन्ना नहीं धारण करना चाहिए. 

वहीं यदि जन्म कुंडली में बुध की महादशा चल रही है तो पन्‍ना धारण करने से पहले ज्योतिष की राय जरूर लें.