क्या सोशल मीडिया पर ज्यादा खूबसूरत दिखना है खतरनाक, चौंका देगी ये रिसर्च
आज के दौर में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.
लोगों ने इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोअर्स को ही अपना दोस्त, रिश्तेदार बना लिया है.
हर किसी के मन में यही चलता है कि जो जितना खूबसूरत रहता है, उसके उतने ही फॉलोअर्स होते हैं. लेकिन ये सच नहीं है.
हाल ही में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ डेटन की रिसर्च ने इस आम धारणा को पूरी तरह से बदल दिया है.
रिसर्च में लोगों को अलग-अलग इंस्टाग्राम पोस्ट दिखाई गईं. जिसमें ज्यादातर फिटनेस इन्फ्लुएंसर शामिल थे.
रिसर्चर्स ने लोगों से पूछा कि वो किन पोस्ट्स को लाइक करेंगे और किन अकाउंट्स को फॉलो करना चाहेंगे. जिसका जवाब चौंकाने वाला था.
लोगों ने खूबसूरत दिखने वाले और फिटनेस के एक्सपीरियंस को शेयर करने वालों को कम लाइक और फॉलो किया.
वहीं, जो लोग सामान्य दिखते थे या अपनी परेशानियों और संघर्ष की बातें शेयर करते थे, उन्हें ज्यादा लाइक्स मिले. इसे रिसर्चर्स ने ब्यूटी बैकफायर इफेक्ट कहा है.
जिसका मतलब है कि खूबसूरत दिखने वाले लोगों को लोग कम जुड़ाव वाला मानते हैं. अब लोग एक ही तरह की चीजें देखकर बोर हो चुके हैं.
लोग अब सोच-समझकर प्रेरक, हास्यपूर्ण या सकारात्मक पोस्ट्स देखने की आदत बना रहे हैं. जिसके पता चलता है कि सोशल मीडिया पर खूबसूरती हमेशा फायदेमंद नहीं होती है.