आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे पता चलता है AQI, कहां से लेते हैं डेटा?

इन दिनों दिल्ली और आसपास के इलाकों की एयर क्वालिटी इस कदर खराब हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.

ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से पहले AQI को चेक करते हैं.लेकिन कभी-कभी अलग अलग फोन में ये रीडिंग अलग-अलग दिखाई देती हैं.

दरअसल,मोबाइल कंपनियां अलग-अलग डेटा प्रोवाइडर्स से मौसम का डेटा ले रही हैं.

सैमसंग, वनप्लस, रियलमी और ओप्पो के डिवाइस द वेदर चैनल के प्लेटफॉर्म Weather.com से डेटा लेते हैं.

यह सरकारी सेंसरों और ग्लोबल मॉनिटरिंग स्टेशनों से मिले डेटा को कंबाइन कर AQI रीडिंग देता है.

इसकी मदद से सैमसंग यूजर्स कोGPS लोकेशन के आधार पर पॉल्यूशन डेटा देखने को मिलता है.

वहीं ऐप्पल अपने आईफोन के लिए इजरायली कंपनी BreezoMeter से एयर क्वालिटी डेटा लेती है.

जबकि पिक्सल डिवाइस और वेदर सर्विस गूगल के खुद के डेटा एग्रीगेशन सिस्टम का यूज कर रीडिंग दिखाते हैं.

गूगल कई सरकारी और प्राइवेस सोर्सेस से मौसम का डेटा लेती है और उन्हें कंबाइन कर यूजर को उसके इलाके का हाल बताती है.

शाओमी, रेडमी और पोको चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां AccuWeather से AQI और मौसम का डेटा लेती है.