सोने की आदत कम कर सकती है आपकी आयु, भूलकर भी सोते वक्‍त न करें ये गलती

हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताए, नियम और आदतें हैं जो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती है, इन्‍ही में से एक है सोने की आदत.

दरअसल, आपके सोने का तरीका भी आपके आने वाले समय को खराब कर सकता है.

ऐसे में आज हम बात करने वाले है, जो लोग पैर के उपर पैर रखकर सोते है, उनके बारे में.

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, भगवान कृष्ण के पैर में एक मणि का आभूषण था, जो सदैव चमकता ही रहता था.

एक दिन भगवान श्रीकृष्ण पैर के ऊपर पैर चढ़ाकर त्रिभंगी मुद्रा में विश्राम कर रहे थे.

तभी एक बहेलिए ने मणि को हिरण का आंख समझ कर तीर चल दी, जो श्रीकृष्ण के पैर में जा लगी और वो बैकुंठ धाम को प्रस्थान कर गए.

इसके बाद से यह बात सामाजिक मान्यताओं में फैलती चली गई कि पैर के ऊपर पैर चढ़ाकर सोने से आयु घटती है.

इसके अलावा, ये भी मान्‍यता है कि पैर पर पैर चढ़ाकर सोने से मां लक्ष्मी भी नाराज होती है.

वहीं, दक्षिण दिशा की ओर पैर पर पैर रखकर सोने से बुरे सपने आते हैं.