दुनिया में कहां पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड? प्राकृतिक सुंदरता के लिए है प्रसिद्ध

दुनिया के कई हिस्सों में इतनी ठंड पड़ती है कि यहां का जीवन बेहद मुश्किल हो जाता है, बावजूद इसके लोग यहां रहते है.

हालांकि ये स्‍थान ठंड के साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अलग जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं, तो चलिए जानते है इन स्‍थानों के बारे में..

अंटार्कटिका को दुनिया का सबसे ठंडा महाद्वीप माना जाता है. यहां का तापमान सर्दियों में -60 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है.

वहीं, रूस का साइबेरिया क्षेत्र के वर्खोयांस्क और ओइमयाकोन गांवों में सर्दियों का तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

ग्रीनलैंड का भी अधिकांश हिस्सा बर्फ से ढका रहता है यहां की ठंडी और बर्फीली हवाएं जीवन को काफी कठिन बना देती हैं.

इसके अलावा, कनाडा के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ती है.  यहां का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

वहीं, युकोन और नॉर्थवेस्ट टेरिटोरीज में सर्दियों का मौसम अत्यधिक ठंडा और बर्फीला होता है.

अमेरिका के अलास्का राज्य में भी जोरदार सर्दी पड़ती है. प्रूडो बे और बारो में तापमान सर्दियों में -30 से -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.