क्या बम भी होते हैं एक्सपायर, जानिए कितना होता है जीवनकाल?

क्या आप जानते हैं कि जिस तरह, दवा, बैटरी या खाने की एक्सपायरी डेट होती है, उसी तरह बम भी एक्सपायर हो जाते हैं.

गोला बारूद, मिसाइल और विस्फोटक में मौजूद रसायन और घटक समय के साथ खराब होने लगते हैं. आइए जानते हैं कि बम का जीवनकाल कितना होता है.

विस्फोटक केमिकल कंपाउंड्स से बने होते हैं, जो समय के साथ-साथ अपनी स्थिरता खोने लगते हैं. 

गर्मी, नमी और लंबे समय तक भंडारण के कारण ये रसायन विघटित हो जाते हैं. एक्सपायर बम या तो समय पर नहीं फटता या हैंडलिंग या परिवहन के दौरान खुद फट जाता है. 

ऐसे में सेना ये जोखिम नहीं उठा सकती. जिस वजह से पुराने बमों की व्यवस्थित रूप से पहचान की जाती है और उन्हें खतरा बनने से पहले नष्ट कर दिया जाता है.

बम सिर्फ विस्फोटक रसायन नहीं होता बल्कि इसमें फ्यूज, सर्किट, टाइमिंग डिवाइस, बैटरी, प्रेशर सेंसर और मैकेनिकल ट्रिगर भी होते हैं. 

जिनमें वक्त के साथ-साथ जंग लग जाते हैं या फिर यह चार्ज खो देते हैं या खराब हो जाते हैं.

बम बनाने वाले हर प्रकार के गोला बारूद के लिए एक जीवनकाल को तय करते हैं. पारंपरिक बमों के लिए यह 10 से 20 साल होता है. 

क्रूज मिसाइल या फिर परमाणु हथियार जैसे एडवांस हथियार 30 से 50 साल तक चल सकते हैं.