ऐसे घरों में कभी नहीं टिकता सोना, जानिए क्या होती है वजह

सनातन धर्म में सोना को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ये धन-समृद्धि का भी प्रतीक है. 

ज्यादातर लोग पैसों की बचत के साथ-साथ घर पर सोना भी रखते हैं. लेकिन कुछ घर ऐसे होते हैं, जहां कभी सोना नहीं टिकता. 

या तो जेवर टूट जाता है, गुम हो जाता है या किसी कारण उसे बेचने की नौबत आ जाती है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन घरों में सोना नहीं टिकता...

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में अव्यवस्था, टूटे बर्तन या गंदगी रहती है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं. ऐसे में इन घरों में धन या सोना भी नहीं टिकता. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा और आग्नेण कोण में कभी भी सोना-चांदी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन-संपत्ति कभी स्थिर नहीं रहती. 

शास्त्र के अनुसार, जो लोग उधार, कर्ज या ब्याज के पैसे से खरीदे हुए सोने का उपयोग करते हैं, उनके घर में सोना नहीं टिकता. 

शास्त्र के अनुसार, जिनकी कुंडली में शुक्र और गुरु ग्रह कमजोर होता है, उनके पास कभी सोना नहीं टिकता है.