बच्चों को लालच देकर करवा सकते है नामजप, जानिए क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज?
वृंदावन वाले जाने माने संत प्रेमानंद महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त मथुरा आते हैं.
दर्शन के साथ ही भक्त प्रेमानंद महाराज से कई तरह के सवाल पूछते हैं.
ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या बच्चों को चॉकलेट और आइसक्रीम का लालच देकर नामजप करा सकते हैं?
ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या बच्चों को चॉकलेट और आइसक्रीम का लालच देकर नामजप करा सकते हैं?
उनका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट और आईसक्रीम का लालच देकर उन्हें 2 माला जप करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं अपनी भागवतिक भाषा में कहूंगा कि आपको बाल भोग पवाएंगे. इसमें हलवा पवाएंगे. ये सब जरूर करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहते हैं कि अपने बच्चों को भगवन नाम जप का अभ्यास दिला देंगे, वहीं आगे चलकर महान भागवत बनेंगे.
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भले ही गृहस्थ में रहे, तो एक अच्छे व्यक्तित्व वाले एक समाज को सुख देने वाले बनेंगे.
उन्होंने कहा कि भगवान की जो नाम की आवृत्ति है, वो बुद्धि को परम पवित्र कर देती है