Lucky Dream Meaning: बहुत लकी होते हैं ये सपने, दिखते ही चमक जाती है किस्मत

गरुण पुराण में हमारे जन्म से लेकर मरण तक के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि जो लोग गरुण पुराण के नियमों का पालन करते हैं, वे हमेशा खुशहाल रहते हैं. 

सनातन धर्म में घर की औरत को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. कहा जाता है कि अच्छी महिला के गुण घर को स्वर्ग और अवगुणों से भरी महिला घर को नरक बना देती हैं. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, पत्नी की कुछ आदतें उसके पति के लिए अशुभ हो सकती हैं. 

आइए जानते हैं पत्नी की वो 3 बुरी आदतें, जो उसके वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर देती हैं...

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो पत्नी शादी के पश्चात अपने पति को धोखा देती है, उसे कई जन्मों तक दुख भोगना पड़ता है.

इसलिए किसी भी विवाहित स्त्री या पुरुष को शादी के बाद अपने जीवनसाथी को धोखा देने से बचना चाहिए.

गरुड़ पुराण में पत्नी की दूसरी बुरी आदतों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि, जो स्त्री अपने पति को छोड़कर दूसरे पुरुष की बात मानने वाली हो जाती है, वो दूसरे जन्मों में चमगादड़ी, छिपकली, गोहनी अथवा दो मुखी संर्पिणी बनती है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो पत्नी पति के जीवित रहते हुए अथवा उसके मरने के बाद व्यभिचार करती है, वह अनेक जन्मों तक वैधव्य (विधवा) जीवन बीताती है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार पत्नी  को मन-वाणी, कर्म इन सभी के द्वारा अपने मृत या जीवित पति की सेवा करनी चाहिए. देवताओं और पितरों की पूजा से ज्यादा फल पति की सेवा करने पर मिलती है.