सप्ताह में किस दिन क्या खरीदना शुभ? जानें खरीददारी के ज्योतिषीय नियम
सनातन परंपरा में हर काम को शुभ मुहूर्त और शुभ दिन देखकर करने की प्रथा है.
माना जाता है कि सही दिन पर किए गए कार्य न केवल सफल होते हैं, बल्कि कई गुना अधिक लाभ भी देते हैं.
ऐसे में आज चलिए जानते हैं कि सप्ताह के कौन से दिन क्या खरीदना चाहिए.
सोमवार भगवान शिव और चंद्र देव को समर्पित है. ऐसे में इस दिन सफेद रंग की चीजें जैसे चावल, चांदी, दूध, सफेद मिठाई आदि खरीदना चाहिए.
मंगलवार हनुमान जी और मंगल देवता का दिन है, जो भूमि और संपत्ति के कारक माने जाते हैं.
ऐसे में मंगलवार को भूमि, फ्लैट या भवन खरीदना शुभ होता है. लेकिन लकड़ी, चमड़े और दूध से जुड़ी चीजें भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए.
बुधवार को स्टेशनरी, पेन, कॉपी, किताब, खेल का सामान, साज-सज्जा से जुड़ी चीजें और हरी सब्जियां खरीदना शुभ फल देता है.
गुरुवार को कोई प्रॉपर्टी, भूमि या फ्लैट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना भी इस दिन लाभदायक होता है.
शुक्रवार को कपड़े, शृंगार, कॉस्मेटिक्स, आभूषण जैसी चीजें खरीदना शुभ होता है.
शनिवार को झाड़ू, अनाज, घी, मसाले और घरेलू सामान खरीदना शुभ माना जाता है.
वहीं, रविवार को लाल रंग की वस्तुएं, गेहूं, वाहन और फर्नीचर खरीदना अच्छा माना जाता है.