अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं धर्मेंद्र, जानें "ही-मैन" की नेटवर्थ
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे और “ही-मैन” के नाम से मशहूर थे.
धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थे.
इसके बाद उन्हें घर ले जाया गया था, जहाँ उनका उपचार चल रहा था. लेकिन आज एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ऐसे में आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र अपने पीछे कुल कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र 450 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति थी.
धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में रहते थे. जहां की वो फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे.
धर्मेंद्र का खंडाला के लोनावाला में उनका फार्महाउस 100 एकड़ में बना है. वहां धर्मेंद्र खेती भी करते थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके फार्महाउस की कीमत करीब 120 करोड़ है.
धर्मेंद्र के पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं.
उनके कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज S-Class, मर्सिडीज बेंज SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसे महंगी कारें हैं. धर्मेंद्र की फेवरेट कार 65 साल पुरानी फिएट थी.