शुभ मुहूर्त में होगा राम मंदिर का ध्वजारोहण, जानिए ध्वजा की खासियत
विवाह पंचमी के खास मौके पर अयोध्या राम मंदिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा.
अयोध्या नगरी में एक बार फिर भव्य उत्सव होने वाला है. आज राम मंदिर में पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे.
इस मौके पर अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सुबह 11:58 से 12:30 बजे के शुभ मुहूर्त में ध्वज की स्थापना होगी.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार ये ध्वजारोहण मंदिर की पूर्णता का संकेत होगा.
शास्त्रों के अनुसार मंदिर के शिखर पर फहराते ध्वजा से दिव्य ऊर्जा का संचार होता है, जिससे मंदिर परिसर में सकारात्मक बना रहता है.
मंदिर में लगा झंडा उस मंदिर की दिव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा को भी इंगित करता है.
धार्मिक ग्रंथो के अनुसार मंदिर में लहराते ध्वज के दर्शन कर लिए जाएं तो उसे संपूर्ण मंदिर में स्थित देवी-देवता के दर्शन करने के बराबर पुण्य मिलता है.
राम मंदिर का ध्वज शास्त्रों और भगवान राम की सूर्यवंशी परंपरा के अनुरूप तैयार किया गया है. ध्वज का रंग केसरिया (भगवा) है.
इस पर सूर्य देव का प्रतीक चिह्न अंकित है. ध्वज की ऊंचाई 191 फीट है. इस पर श्रीराम की वीरता को दर्शाता हुए चमकदार सूर्य की तस्वीर बना हुई है.