आखिर क्यों रुकी पलाश मुच्छल- स्मृति मंधाना की शादी, ये हैं 5 वजहें

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी करने वाले थे. 

लेकिन हल्दी-मेहंदी का फंक्शन होने के बाद स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रोकनी पड़ी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. 

शादी के टलने की कई हैरान कर देने वाली वजहें सामने आई हैं. आइए जानते हैं कि क्यों स्मृति-पलाश ने ऐसा फैसला लिया...

दरअसल, सबसे पहले ये खबर आई थी कि शादी से कुछ घंटे पहले ही स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद ये शादी रोकनी पड़ी.

पलाश मुच्छल की मां ने मीडिया में बताया कि शादी टलने के बाद पलाश बहुत रोए और उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. 

पलाश की मां ने ये खुलासा किया था कि शादी रोकने का फैसला पलाश ने ही लिया था. उन्होंने कहा, 'पलाश की स्मृति के पापा से ज्यादा अटैचमेंट है. वो उनके बहुत क्लोज हैं. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो स्मृति से पहेल पलाश ने निर्णय लिया कि उसको अभी फेरे नहीं करने जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते.'

वहीं, पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर शादी रूकने की वजह बताई थी. उन्होंने लिखा, ‘स्मृति के पापा की तबीयत खराब होने की वजह से इस सादी को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया. इस मुश्किल वक्त में आप प्लीज हमारी फैमिली को प्राइवेसी दें..’

इसके अलावा ये वजह सामने आ रही कि पलाश स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे. एक इंस्टाग्राम यूजर मैरी डी कोस्टा ने पलाश के साथ चैट के स्क्रीनशॉर्ट शेयर किए हैं.

जिसमें पलाश उनसे स्विमिंग पर साथ चलने की बात करते दिखे. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे कि स्मृति ने पलाश से रिश्ता तोड़ दिया है.