सोते समय तकिए के नीचे रखें ये एक चीज, सुखी हो जाएगा जीवन

घर में नकारात्मक ऊर्जा का होना परिवार में लड़ाई-झगड़ों का कारण बन सकता है. 

साथ ही ग्रहों का अशुभ प्रभाव या पितृ दोष भी गृह क्लेश की स्थिति पैदा कर सकता है.

ऐसे में आप अगर प्रतिदिन हो रहे इन लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो हम आपको कुछ उपाय बताएंगे. जिससे आपका जीवन सुखी हो जाएगा.

आपके वैवाहिक जीवन में अगर खटास बनी हुई है, तो पति-पत्नी को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे कपूर रखनी चाहिए. इसके बाद सुबह होते ही इस कपूर को जला दें. फिर इसकी राख को बहते हुए जल में बहा दें. 

ध्यान रहे इस टोटके के दौरान कोई आपको टोके नहीं. ऐसा करने से आपका शादीशुदा जीवन खुशियों से भर भरा रहेगा.

सोते समय तकिए के नीचे कपूर का टुकड़ा रखने से मानसिक स्थिति में सुधार होता है. इससे मानसिक तनाव भी दूर रहता है. इस उपाय को करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. साथ ही सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों से भी आपका बचाव होता है.

किसी व्यक्ति को यदि बुरे सपने आने की समस्या है, तो इसके लिए भी वह तकिया के नीचे कपूर रखकर सो सकता है. इससे व्यक्ति को बुरे सपनों से राहत मिलती है. साथ ही अच्छी नींद भी आती है.

अगर आप प्रतिदिन अपने तकिए के नीचे कपूर रखकर सोते हैं. तो इससे घर में स्थित वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही पैसे की तंगी भी दूर होती है. कपूर के इस उपाय से बुरी नजर से भी बचा जा सकता है.