मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में वैसे तो हर माह पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का महत्व है. लेकिन मार्गशीर्ष माह के पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है. 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर, दान-उपदान करने से 32 गुणा अधिक पुण्य फल मिलता है.

इस साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा 04 दिसंबर यानी आज मनाई जा रही है.

शास्त्रों के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

ऐसा न करने से साधक को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन घर और मंदिर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें क्योंकि मां लक्ष्मी का वास साफ-सफाई वाली जगह पर ही होता है. 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन पूजा के दौरान काले रंग के कपड़े धारण न करें.