शोले की बुझी आग, महाभारत के कर्ण ने कहा अलविदा, 2025 ने छीने कई सितारे
साल 2025 का अंतिम महीना चल रहा है. मनोरंजन जगत के लिए यह साल यादगार के साथ दर्दभरा भी रहा. इस साल कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. यह लिस्ट काफी लंबी है.
साल के शुरुआती महीने में ही दुखद खबर मिली. 4 अप्रैल को 'भारत कुमार' मनोज कुमार हमें अलविदा कह गए.
मनोज कुमार के बाद मई का वह काला दिन आया, जब अभिनेता मुकुल देव के निधन की खबर फैल गई. 23 मई को मुकुल देव, मात्र 54 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद दुनिया छोड़ गए.
फैंस को एक और झटका 28 जून को लगा, जब शेफाली जरीवाला, के निधन की खबर आई. 'कांटा लगा गर्ल' कार्डियक अरेस्ट से 42 वर्ष की उम्र में दुनिया से चल बसीं.
18 अगस्त को 'थ्री इडियट्स' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में यादगार भूमिका निभाने वाले अच्युत पोतदार का निधन हो गया. उनकी सादगी भरी एक्टिंग दर्शकों को खासा पसंद आती थी.
31 अगस्त को रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर, कैंसर से जूझते हुए 81 वर्ष की आयु में अलविदा कह गए.
19 सितंबर को असम, बंगाली और बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया. 52 वर्षीय जुबिन की आवाज हमेशा के लिए बंद हो गई.
15 अक्टूबर को 'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर कैंसर से लड़ते हुए 68 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.
20 अक्टूबर को 'शोले' के जेलर असरानी, 84 वर्ष की उम्र में चल बसे. वहीं, 70 के दशक की मशहूर गायिका-अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
'साराभाई वर्सेज साराभाई' के सतीश शाह ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. कई टीवी सीरियल्स के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर को हो गया था.
एक्ट्रेस कामिनी कौशल, 98 वर्ष में दुनिया छोड़ गईं. लंबे समय से बीमार चल रहीं अभिनेत्री की अंतिम फिल्म आमिर खान-करीना कपूर स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' थी.
अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री इस दुख से अभी तक उबर नहीं पाई है. 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली.