क्या किताब में मोरपंख रखने से अच्छा होता है करियर? जानिए इसे पास रखने के फायदें
हम में
से
ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें अपनी बुक में मोरपंख रखने का शौक होगा या आदत होगी.
यूं तो किताब में मोरपंख रखना प्रेम भाव को दर्शाता है, लेकिन क्या आपको पता है ये आपके करियर को भी प्रभावित करता है.
मोरपंख को भगवान श्री कृष्ण के मुकुट की शोभा माना जाता है, ऐसे में चलिए जानते है जीवन में पड़ने वाले इसके प्रभावों के बारे में...
मोरपंख को ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती का वाहन भी माना जाता है. यह आसपास की ऊर्जा को सकारात्मक बनाता है.
माना जाता है कि मोरपंख को किताब में मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे ज्ञान और विद्या में वृद्धि होती है.
किताब में मोरपंख रखने से मन सकारात्मकता रहता है और एकाग्रता बढ़ती है जिससे याद करने की क्षमता में सुधार होता है.
शास्त्र के मुताबिक, मोरपंख को विशेष रूप से राहु और केतु के बुरे प्रभावों को शांत करने वाला माना जाता है.
ये दोनों ग्रह अक्सर जीवन में अचानक रुकावटें, भ्रम और असफलता लाते हैं जो करियर में बाधाएं पैदा करते हैं.
मोरपंख नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और शुभता फैलाता है. साथ ही ये कालसर्प दोष को भी दूर करने में मदद करता है.
इसके अलावा, यदि आपको लगता है कि आपके करियर या पढ़ाई में कोई बाधा आ रही है, तो इसमें भी मोरपंख सहायक है.
मोरपंख को अपने पास रखने से आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलते हैं और नौकरी या व्यापार में बरकत आती है.