क्या आप भी घर में कही भी रख देते है फर्नीचर, जानिए फेंगशुई के नियम
फेंगशुई के अनुसार, हमारे आसपास रखी चीजें, खासकर फर्नीचर, जीवन में सुख, शांति और आर्थिक समृद्धि को सीधे प्रभावित करते हैं.
ऐसे में यदि फेंगशुई के अनुसार घर के रंग और समानों को रखा जाए, तो न सिर्फ घर का माहौल बेहतर होता है बल्कि तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं.
ऐसे में चलिए जानते है फर्नीचर से जुड़े ऐसे ही कुछ अहम फेंगशुई नियम हैं, जिन्हें अपनाकर जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है.
फेंगशुई के अनुसार घर में परिवार की फोटो लकड़ी के फ्रेम में लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
खासतौर पर इस फोटो को घर की पूर्व दिशा की दीवार पर लगाने से पारिवारिक सुख, आपसी तालमेल और खुशहाली बढ़ती है.
वहीं बात करें फर्नीचर की तो इसकी डिजाइन साधारण और सीधी होनी चाहिए और इसमें नुकीले आकार कम से कम हो.
सरल और संतुलित बनावट और हल्के रंग के फर्नीचर से घर में शांति, स्थिरता और सकारात्मक माहौल बना रहता है.
वहीं, आपको अपने घर या ऑफिस के पूर्व दिशा में फर्नीचर और सजावटी सामान को रखना चाहिए.
फेंगशुई के अनुसार इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, जिससे लाभ, अवसर और सफलता के योग मजबूत होते हैं.