सास की फेवरेट बहू होती हैं इन तारीखों की जन्मी लड़कियां, कमाल की होती है बॉन्डिंग

अंकशास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि से यह अनुमान लगाया जाता है कि उसका व्यक्तित्व कैसा होगा.

व्यक्ति का मूलांक भी जन्मतिथि के आधार पर निर्धारित होता है. तो चलिए जानें किन मूलांक वाली लड़कियां सास की लाडली होती हैं.

ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुतबिक, मूलांक 3 की महिलाओं के सास से होते हैं अच्छे संबंध, जानें उनका व्यक्तित्व और खास गुण हर सास अपनी बहू में चाहती है.

मूलांक 3 में वो सब होता है जो एक सास पसंद करती है. यही कारण है इनके बीच बॉन्डिंग कमाल की होती है, जितनी तारीफ करें कम है.

अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोगा का मूलांक 3 होता है.

मूलांक 3 वाली लड़कियां सौभाग्य का सूचक होती हैं और ससुराल में पैर रखते ही इनके शुभ काम होने लगते हैं. इस वजह से सास इनकी मुरीद हो जाती है.

मूलांक 3 में जन्मी महिलाएं बहुत बुद्धिमान, आत्मनिर्भर और मेहनती होती हैं. अपने बेहद व्यावहारिक स्वभाव वाली और हर बात को अपने दिमाग में रखती हैं

इस तिथि को जन्मी महिलाएं अपनी पढ़ाई पर बहुत ध्यान देती हैं. साथ ही ये अच्छी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.

ये महिलाएं कोई भी फैसला सोच-समझकर लेती हैं. इसलिए इनका आत्मविश्वास बहुत मज़बूत होता है ये घर और बाहर हर जगह तालमेल बिठा लेती हैं.

इस तिथि को जन्मी महिलाएं शादी के बाद अपने परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी उठाती हैं. ये घर, परिवार और काम के बीच संतुलन बनाए रखती हैं.

वहीं, अपने साथी के साथ इनका रिश्ता भी बहुत मज़बूत होता है. ये महिलाएं हर रिश्ते को दिल से निभाने की कोशिश करती हैं, और ये गलत कामों का विरोध करती हैं.