अगर घर के इस स्‍थान पर रखते हैं भारी सामान, तो हो जाए सावधान

वास्तु शास्त्र में घर का हर कोना किसी न किसी ऊर्जा से जुड़ा होता है, वहीं घर के बीचों बीच के हिस्‍से को 'ब्रह्मस्थान' कहते है.

'ब्रह्मस्थान' घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसे घर का 'हृदय' या 'दिल' माना जाता है.

घर की खुशहाली के लिए इस केंद्र बिंदु का खाली और स्वच्छ होना बहुत जरूरी होता है.

अक्सर लोग जगह की कमी के चलते घर के बीच वाले हिस्से में भारी सोफे, अलमारी या कबाड़ रख देते हैं, जो नहीं रखना चाहिए

कहा जाता है कि 'ब्रह्मस्थान' में भारी सामान रखने से ऊर्जा का रास्ता रुक जाता है, जिससे घर में नकारात्मकता बढ़ने लगती है.

घर में ऊर्जा का प्रवाह ठीक से न होने पर बरकत नहीं रहती. फालतू के खर्चे बढ़ने लगते हैं और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

ब्रह्मस्थान का सीधा संबंध घर के मुखिया और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य से होता है.

ऐसे में इस स्‍थान पर बोझ रखने से मानसिक तनाव बढ़ता है और परिवार के लोग अक्सर बीमार रहने लगते हैं.

ब्रह्मस्थान में भारी फर्नीचर, कूड़ेदान, झाड़ू-पोछा या कोई भी कबाड़ यहां बिल्कुल न रखें.

इसके अलावा, यहां सीढ़ियां या टॉयलेट भी न बनवाए. इस जगह को जितना हो सके खुला और हवादार रखें.

पुराने समय में यहां तुलसी का पौधा लगाया जाता था, जो आज भी सबसे शुभ माना जाता है.