आपको भी बार-बार लगती है प्यास हो जाए सावधान, जानें वजह
कई बार ऐसा होता है आप चाहे कितना भी पानी पी लें प्यास नहीं बुझती. पूरे दिन पानी पीने की क्रेविंग्स होती रहती है.
यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो फौरन सचेत हो जाएं, क्योंकि इस स्थिति के पीछे कई स्वास्थ्य समस्याएं जिम्मेदार हो सकती हैं.
दरअसल, जब भी पानी का स्तर गिरता है, तो हमारा शरीर प्यास की अनुभूति पैदा करने वाले तंत्र को सक्रिय कर देता है.
गर्म और आर्द्र जलवायु में, हमारे शरीर से बहुत सारा पानी निकल जाता है, जिससे प्यास लगने लगती है.
इसके अलावा डायरिया, डायबिटीज जैसी कई अन्य स्वास्थ्य स्थितियां हैं जिसमें हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे प्यास लगती है.
बता दें कि अधिक प्यास लगना और बार-बार यूरिन पास करने जाना दोनों लक्षण डायबिटीज के हो सकते हैं.
जब माउथ ग्लैंड बहुत कम मात्रा में सलाइवा का उत्पादन करते हैं, जिसकी वजह से बार-बार मुंह सूखने की समस्या होती है.
वहीं, एनीमिया की समस्या बढ़ने पर भी आपको अधिक प्यास महसूस होता है और आपको बार-बार पानी पीने की क्रेविंग होती है
यदि आपको बार-बार प्यास लग रहा है या पानी पीने की क्रेविंग्स हो रही है तो हो सकता है आप हाइपरकैल्सीमिया की शिकार हो चुकी हैं.