हनुमान जी को पूजा के दौरान ऐसे अर्पित करें सिंदूर, सभी कष्ट होंगे दूर
प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है.
इस दिन हनुमान जी की पूजा करना, हनुमान चालीसा का पाठ करना, उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाना बहुत लाभ देता है.
इसलिए मंगलवार के दिन लोग बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना, उपासना करते हैं. साथ ही मनोकामनाएं मांगते हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
सिंदूर को हिंदू धर्म में सुहाग की निशानी के तौर पर देखा जाता है. बजरंगबली को अर्पित किया जाने वाला सिंदूर नारंगी रंग का होता है.
शास्त्र में इसे मंगल ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में मंगलवार को अगर कोई बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करता है, तो उस पर हनुमान जी कृपा बरसती है.
अगर आप अपने बच्चों को प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को अर्पित किए गए सिंदूर का तिलक लगाते हैं, तो इससे आपके संतान को सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है.
अगर आप कोई कार्य करने जा रहे है और उसमे रुकावट आ रही है, तो बजरंगबली के दाहिने कंधे के सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. इससे सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.
मंगलवार को चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर बजरंगबली को अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में आ रहे सभी दुखों का अंत होता है.