हर कदम पर खतरा, हर सांस में जज्बा; जानें कैसे तैयार होते हैं NSG कमांडो

NSG कमांडो भारत की एक खास सुरक्षा फोर्स का हिस्सा होते हैं जो आतंकवाद और बड़े खतरों से निपटने के लिए तैयार रहते हैं.

ये कमांडो काले रंग की ड्रेस पहनते हैं इसलिए इन्हें ब्लैक कैट कहा जाता है और जरूरत पड़ने पर सबसे पहले एक्शन में आते हैं.

NSG में भर्ती के लिए पहले सेना या किसी सुरक्षा बल में सेवा करनी पड़ती है, वहां से सलेक्‍ट होने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाता है.

NSG के लिए चयन में जवान की शारीरिक ताकत मानसिक संतुलन और दबाव में काम करने की क्षमता को परखा जाता है.

ट्रेनिंग के दौरान जवानों को दौड़ना, हथियार चलाना, ऊंचाई से उतरना, कठिन हालातों में ऑपरेशन करना सिखाया जाता है.

कमांडो को ऐसे माहौल में ट्रेन किया जाता है जहां डर और दबाव दोनों मौजूद होते हैं ताकि असली मिशन के समय कोई भी स्थिति उन्हें कमजोर न बना सके.

NSG कमांडो हर वक्त देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहते हैं और संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा करते हैं.